मोदी के उपवास स्थल पर जुटेंगे दिग्गज - Zee News हिंदी

मोदी के उपवास स्थल पर जुटेंगे दिग्गज

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से अपना तीन दिवसीय उपवास शुरू करेंगे. उनके इस उपवास को तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयललिता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा शिवसेना नेताओं ने समर्थन दिया है.

सोमवार को गुजरात दंगा मामले में उच्चतम न्यायालय से मोदी को राहत मिलने के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह सद्भावना मिशन के तहत राज्य में शांति, एकता और सौहार्द के लिये तीन दिन का उपवास करेंगे. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय रूपाणि ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी उदर शल्यक्रिया होने के चलते नहीं आ सकेंगे. रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी भी उपवास के लिये अहमदाबाद आयेंगे.

रूपाणि ने कहा, ‘अकाली दल से प्रकाश सिंह बादल के साथ ही शिवसेना के नेता भी आयेंगे. तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मोदी के उपवास को समर्थन दिया है. वह अपने दो प्रतिनिधियों के रूप में एम. थम्बीदुराई और वी मैत्रयन को भेजेंगी.’ मोदी और जयललिता के बीच अच्छे संबंध हैं. जयललिता के तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री के रूप में मई में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मोदी शरीक हुए थे.

चंडीगढ़ में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल अहमदाबाद जायेंगे और समारोह में शामिल होने के बाद शाम को लौट आयेंगे. जाहिरा तौर पर जवाबी रणनीति के तहत कांग्रेस भी उपवास शुरू करने वाली है. मोदी के उपवास स्थल के जवाब में शंकर सिंह वाघेला सहित कांग्रेस नेताओं के लिये साबरमती आश्रम के सामने फुटपाथ पर मंच बनाया गया है. कांग्रेस ने सिर्फ पांच सौ लोगों की मौजूदगी के लिये अनुमति मांगी है, जबकि गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 25,000 लोगों की है.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि पार्टी ने फुटपाथ पर सादगी भरे तरीके से उपवास करने के इंतजाम किये हैं. हमने सिर्फ एक मंच बनाया है जिस पर हमारे नेता बैठेंगे, जबकि हमारे समर्थक सड़क पर रहेंगे. पार्टी ने मोदी के उपवास को ‘वातानुकूलित सभागार में होने वाला पंचसितारा आयोजन’ करार दिया है.
अहमदाबाद नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, सभागार के एक छोटे कमरे को मोदी के आराम कक्ष में तब्दील कर दिया गया है.

गुजरात सरकार ने मोदी के उपवास स्थल पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में तुरंत जानकारी देने के लिये भी खास इंतजाम किये हैं. ताजा जानकारी हासिल करने के लिये लोगों से एक टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने को कहा गया है. मोदी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी तीन दिन के उपवास का सीधा प्रसारण होगा. इस बीच, पुलिस आयुक्त कार्यालय को शहर के विभिन्न हिस्सों में मोदी के समर्थन में उपवास पर बैठने की अनुमति मांगते आवेदन मिले हैं.

First Published: Friday, September 16, 2011, 22:43

comments powered by Disqus