Last Updated: Monday, August 6, 2012, 12:58

अहमदाबाद: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता केशुभाई पटेल को उनकी मोदी विरोधी पार्टी आगामी चुनाव में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है ।
इसके पहले केशुभाई मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नयी पार्टी के गठन की घोषणा कर चुके हैं ।
मोदी विरोधी समूह के एक नेता ने कहा ,‘केशुभाई ने जिस नयी पार्टी के गठन की घोषणा की है ,वह संभवत: उन्हीं को मोदी के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी ।’
उन्होंने बताया कि नयी पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और समझा जाता है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के पटेल समुदाय तथा दक्षिण गुजरात के सूरत पर वह अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराएगी ।
अभी तक ऐसा समझा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी होंगे और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक इस पद के लिए किसी का चयन नहीं किया है ।
हाल के दिनों में पटेल और मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं और समझा जाता है कि बड़ी संख्या वाले पटेल समुदाय के समर्थन के साथ उनका पलड़ा काफी भारी हो सकता है । राज्य में भाजपा को सत्ता तक ले जाने और उसे वहां कायम रखने में भी इस समुदाय ने अब तक काफी बड़ी भूमिका निभाई है ।
पटेल के करीबी सूत्रों ने कहा कि मोदी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें पार्टी ओैर संघ परिवार के भीतर से ही इतने मजबूत विरोध और बगावत का सामना करना पड़ेगा । मोदी का जहां तक सवाल है, वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव उनके लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने का उनका रास्ता इस चुनाव में विजय हासिल करने से ही होकर जाएगा और इसके लिए उन्हें केशुभाई के नेतृत्व में उभरी बगावत की आंधी से पार पाना ही होगा ।
केशुभाई के लिए, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से सिर्फ पांच महीने पहले एक नयी और मजबूत पार्टी का गठन करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इसे राज्य में पहले से ही जड़ें जमा चुकी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसी दो बड़ी पार्टियों का मुकाबला करना होगा ।
पटेल के करीबी सूत्रों ने कहा ,‘हमे उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी के बहुत बड़ी संख्या में ऐसे असंतुष्ट नेता ओैर कार्यकर्ता, जो अभी तक मौन साधे बैठे हैं, इस नयी पार्टी में शामिल हो जाएंगे । हमारा कार्यकर्ताओं का आधार भाजपा के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से बनेगा ।’
माना जाता है कि 2007 में ही भाजपा छोड़कर अपनी एक नयी पार्टी महाराष्ट्र गुजरात जनता पार्टी का गठन कर चुके मोदी सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोर्धन जदाफिया पटेल के काफी करीबी हैं और उन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी का पटेल की पार्टी में विलय हो जाएगा ।
जदाफिया ने कहा ,‘पिछले पांच बरस में, मेरी पार्टी ने सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के हमारे प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं का एक मजबूत आधार तैयार किया है । ये सभी केशुभाई की पार्टी को मजबूती देंगे ।’ गत चार अगस्त को केशुभाई ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और एक नयी पार्टी बनाने की घोषणा की थी । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 12:58