Last Updated: Friday, August 30, 2013, 09:05
अहमदाबाद : कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी ने यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत से कहा कि उसे विशेष जांच दल की मामले की बंद करने की उस रिपोर्ट को खारिज कर देना चाहिए जिसमें उसने साल 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगा मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को क्लीन चिट दी थी। जकिया जाफरी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट का विरोध किया है और दंगे की साजिश में कथित साठगांठ के लिए मोदी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:05