मोदी के खिलाफ बयान के बाद आमिर हुसैन ने दिया इस्तीफा

मोदी के खिलाफ बयान के बाद आमिर हुसैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष आमिर रजा हुसैन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने बयान से पार्टी नेतृत्व को पीड़ा होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल को भेजे पत्र में हुसैन ने कहा कि एक महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था जिससे पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को पीड़ा पहुंचे। हुसैन ने सोमवार को एक खबरिया चैनल से कहा था कि मुसलमान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मोदी के बजाय वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी या लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को पसंद करेंगे।

दिल्ली भाजपा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उनका इरादा किसी नेता को पीड़ा पहुंचाना नहीं था और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बयान के अनुसार गोयल ने उनका इस्तीफा स्वीकार लिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 11:22

comments powered by Disqus