मोदी के गुजरात में पानी से सस्ती शराब: कांग्रेस

मोदी के गुजरात में पानी से सस्ती शराब: कांग्रेस

मोदी के गुजरात में पानी से सस्ती शराब: कांग्रेसराजकोट : विपक्षी कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मद्यनिषेध वाले राज्य गुजरात में शराब पानी से भी सस्ती हो गयी है क्योंकि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के अपने ‘‘सपने’’ को साकार करने में व्यस्त हैं तथा आम लोगों की दुर्दशा की अनदेखी कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों में पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है लेकिन शराब न केवल आसानी से उपलब्ध है बल्कि पानी से भी कम दर पर उपलब्ध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात एवं मध्य गुजरात के 160 गांवों के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। बहरहाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और प्रभावित लोगों को उबारने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।’’ मोदी के विकास के दावों को नकारते हुए मोढवाडिया ने कहा कि यह कुछ नहीं बल्कि लोगों एवं विधानसभा का ध्यान बंटाना है।

उन्होंने कहा कि मोदी सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए आये 1500 करोड़ रूपये के केन्द्रीय धन को दबाये बैठे हैं तथा ‘‘आत्म प्रचार’’ के लिए इसका दुरूपयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)


First Published: Monday, March 25, 2013, 19:19

comments powered by Disqus