मोदी के पास विकास की अवधारणा नहीं: गोविंदाचार्य

मोदी के पास विकास की अवधारणा नहीं: गोविंदाचार्य

मोदी के पास विकास की अवधारणा नहीं: गोविंदाचार्यरांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता के एच गोविंदाचार्य ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विकास की अवधारणा नहीं है और राज्य को उसकी भौगोलिक स्थिति से लाभ पहुंचा है।

गोविंदाचार्य ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के पास विकास की बिल्कुल भी कोई अवधारणा नहीं है। विकास का मतलब होता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जाए।’’ उन्होंने कहा कि गुजरात सर्वांगीण विकास में पिछड़ गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, गुजरात भौगोलिक एवं प्राकृतिक रूप से भी लाभ की स्थिति में है और वहां तटीय क्षेत्र भी है। ’’ उनका यह संकेत था कि गुजरात पारंपरिक रूप से विकसित राज्य रहा है।

जब अगले प्रधानमंत्री के बारे में उनसे उनकी पसंद पूछी गयी तब उन्होंने कहा,‘‘ लॉटरी हो जाए।’’ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अन्ना हजारे, योगगुरू रामदेव और अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए गोविंदाचार्य ने चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक दल पारंपरिक भारतीय मूल्यों पर आधारित आर्थिक मुद्दे उठाने में विफल रहे तब लोकतंत्र और उसकी शाखाएं खतरे में पड़ जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 21:03

comments powered by Disqus