मोदी के पीएम पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना

मोदी के पीएम पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी अन्य नाम की घोषणा का समर्थन करेगी। यह भरोसा गुरुवार रात मोदी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच हुई संक्षिप्त टेलीफोन वार्ता के बाद जताया गया।

भाजपा संभवत: शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम की घोषणा कर सकती है। शिवसेना हमेशा इस मसले से बचती रही है, और उसने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सुषमा स्वराज का समर्थन किया था।

शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी ने इसकी सहयोगी पार्टी भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी या किसी अन्य की घोषणा किए जाने का समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने हालांकि, इन दोनों नेताओं के बीच देर रात हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया।

यह बेहद रोचक है कि शिवसेना का हृदय परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब उद्धव ने एक सप्ताह पूर्व मोदी को 2017 तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने देने की अपील भाजपा से की थी।

पिछले शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र `सामना` के संपादकीय पृष्ठ में उद्धव ने कहा था कि मोदी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई महात्वकांक्षा नहीं है। उन्हें 2017 तक गुजरात का मुख्यमंत्री बने रहने का जनादेश मिला है और वह राज्य की जनता की सेवा जारी रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:49

comments powered by Disqus