मोदी के सद्भावना मिशन का आज अंतिम दिन - Zee News हिंदी

मोदी के सद्भावना मिशन का आज अंतिम दिन



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

अंबाजी: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सदभावना मिशन का रविवार आखिरी दिन है। मोदी रविवार को गुजरात के अंबाजी में अपना आखिरी उपवास कर रहे हैं। अंबाजी मंदिर राजस्थान के हिल स्टेशन माउंटआबू से 40 किलोमीटर की दूरी पर है।  मोदी के आबू रोड पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। आबू रोड से होकर ही मोदी अंबाजी मंदिर तक उपवास के लिए गए।

 

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 61वें जन्मदिन पर जिस सद्भावना मिशन की शुरुआत की थी वो रविवार को खत्म होने जा रहा है।  मोदी सद्भावना मिशन के तहत रविवार को बनासकांठा जिले के अंबाजी में एक दिन का आखिरी उपवास कर रहे हैं। मोदी आबू रोड से होकर ही अंबाजी गए। उन्हें देखने और सुनने के लिए 2 लाख से भी ज्यादा समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी।

 

मोदी के इस उवपास को कई लोगों ने गुजरात दंगों के दाग धुलने की कवायद करार दिया तो कांग्रेस ने राजनीतिक स्टंट और फिजूलखर्ची बताया।  कांग्रेस ने तो मोदी के इस उपवास के खिलाफ सत्कर्म उपवास किया जो रविवार को ही अंबाजी में ही खत्म होगा।  ।

 

मोदी ने 17 सितंबर को अहमदाबाद से अपने सद्भावना मिशन की शुरुआत की थी।  इस मिशन के तहत मोदी ने अहमदाबाद में तीन दिन का उपवास किया और इसके बाद गुजरात के 33 शहरों में 1-1 दिन का उपवास किया।

First Published: Sunday, February 12, 2012, 23:36

comments powered by Disqus