Last Updated: Monday, September 3, 2012, 21:04

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बताये जाने के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए आज ‘धन्यवाद’ जताया। मोदी द्वारा एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये बयान पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, यह उनका अपना आकलन है। मैं इस मामले में अपना विचार पहले ही स्पष्ट कर चुका है। वह (मोदी) मेरे मित्र और साथी है उसके लिए उनका शुक्रिया है। मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा था, कि मुख्यमंत्री में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है।
उन्होंने कहा, सुशील कुमार मोदी ने स्वयं ऐसा महसूस किया है और अपनी बात रखी है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जाए। मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं है। इससे पहले राज्य सरकार के एक मंत्री ने भी नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था। बाद में नीतीश की फटकार के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री भीम से सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए खेद जताया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 21:04