Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 08:44

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में देश एक नई उंचाई को छुएगा।
चौहान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं। उनके करिश्माई नेतृत्व में हमें चकित कर देने वाली जीत हासिल होगी। एक अन्य ‘ट्विट’ पर मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी के नेतृत्व में यह देश उंचाइयों को छुएगा, जो भारत और उसके नागरिक चाहते हैं।
इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उत्सव मनाया, जिसमें नवंबर 2013 विधानसभा चुनाव के रणनीतिकार सांसद अनिल माधव दवे एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 08:44