`मोदी-नीतीश के बीच कुश्ती का फिक्स मैच`

`मोदी-नीतीश के बीच कुश्ती का फिक्स मैच`

`मोदी-नीतीश के बीच कुश्ती का फिक्स मैच`अहमदाबाद : लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार के बीच तनातनी को ‘कुश्ती का फिक्स मैच’ बताया। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना है।

पासवान ने बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार का राजग की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताना राजनैतिक हथकंडे के सिवाय कुछ नहीं है। यह ‘मिली कुश्ती’ के फिक्स मैच सरीखा है जिसका आयोजन धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, विकास और गुजरात में भ्रष्टाचार के मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश की आपत्तियां सतर्क कदम लगती हैं जिसका लक्ष्य गुजरात में अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण करना है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुसंख्यक हिंदू मत मोदी के पक्ष में जाएं।’’ पासवान ने कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने हैं जो इस मुकाबले के लिए नया अखाड़ा होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 18:45

comments powered by Disqus