मोदी ने किया गडकरी का बचाव

मोदी ने किया गडकरी का बचाव

मोदी ने किया गडकरी का बचाव पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्तिन गडकरी का बचाव करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय नेता ने स्वयं अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग की है।

भाजपा नेता पर लगे आरोप के मद्देनजर पूछे जाने पर मोदी ने संवाददाताओं से कहा, नितिन गडकरी ने स्वयं अपने उपर लगे आरोपों की जांच की मांग की है। जनता दरबार में उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर मोदी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, गडकरी ने स्वयं अपने उपर लगे झूठे आरोपों की जांच की मांग की है। केंद्रीय नेतृत्व को इस मामले की जानकारी है । भाजपा नेता महेश जेठमलानी के इस्तीफे के सवाल पर मोदी ने कहा, महेश जेठमलानी के इस्तीफे से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह एक बाहरी व्यक्ति हैं और मूलत: एक वकील हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 18:10

comments powered by Disqus