Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 08:28
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी पर अपनी टिप्पणी से देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने कुछ दिन पहले ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो एक नेता के लिए शोभा नहीं देता और उन्होंने शिष्टता खो दी।
उन्होंने कहा, ‘हाल में मोदी ने कुपोषण पर कहा था कि चूंकि गुजराती महिलाएं अपने सौंदर्य के प्रति सजग हैं इसलिए राज्य में कुपोषण अधिक है। मैं निजी तौर पर गुजरात के लोगों की तरफ से उन लोगों से खेद जताता हूं जिनके खिलाफ मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणियां की हैं।’
मोदी ने शिमला में बोलते हुए थरूर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक समय उनकी ‘50 करोड़ रुपये वाली गर्लफ्रेंड’ थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 08:28