`मोदी ने निजी कंपनी को मामूली दामों पर दी जमीन`

`मोदी ने निजी कंपनी को मामूली दामों पर दी जमीन`

`मोदी ने निजी कंपनी को मामूली दामों पर दी जमीन`अहमदाबाद : गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार पर केशुभाई पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) ने एक निजी कंपनी को एक रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से जमीन पट्टे पर दिये जाने के कारण राजकोष को 1,195.20 करोड़ रूपये का नुकसान होने का आरोप लगाया है। यह भूमि 35 साल के लिए पट्टे पर दी गयी है जहां एक खेल परिसर बनाया जाएगा।

जीपीपी के महासचिव गोवर्धन जदाफिया ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अबाद डेयरी की भूमि को एक रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से 35 साल के लिए मुंबई स्थित एसई ट्रांसस्टेडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को दे दी जिससे राज्य के राजकोष को 1,195.20 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। जदाफिया ने बताया कि यह जानकारी सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गये एक सवाल के जबाव में मिली है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 11:06

comments powered by Disqus