मोदी ने पूछा, कब धरती पर उतरेगा ‘आकाश’

मोदी ने पूछा, कब धरती पर उतरेगा ‘आकाश’

मोदी ने पूछा, कब धरती पर उतरेगा ‘आकाश’गांधीनगर : गुजरात में सत्ता में आने पर मुफ्त का लैपटॉप मुहैया कराने के कांग्रेस के वादे पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र ने बेहद प्रचारित कम कीमत वाले ‘आकाश’ टैबलेट का जो वादा किया था वह अब तक धरती पर नहीं उतरा ।

शिक्षक दिवस समारोह पर एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आकाश टैबलेट के वितरण पर कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ‘अपने पांव खींच रही’ है और उन्होंने केंद्र पर अपने बेहद प्रचारित वादे को पूरा कर पाने में विफल रहने का आरोप लगाया । आकाश को दुनिया का सबसे सस्ता निजी कम्प्यूटर बताया गया है ।

उन्होंने कहा, ‘मैं छात्रों को बताना चाहूंगा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग सरकार के मंत्री कपिल सिब्बल ने 11 महीने पहले नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक बड़े समारोह का आयोजन किया और देश की बड़ी बड़ी मीडिया के सामने आकाश टैबलेट को देश के सामने प्रस्तुत किया ।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने ने कहा था कि दुनिया का सबसे सस्ता पीसी छात्रों को 3,000 रूपये में मुहैसा कराया जाएगा । ध्यान दीजिए, यह मुफ्त में नहीं था बल्कि आपको इसके लिए भुगतान करना था ।’ उन्होंने कहा कि भुगतान के बाद भी किसी टैबलेट पीसी को लांच के बाद से वितरित नहीं किया गया ।

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘11 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक धरती पर कोई आकाश टैबलेट नहीं आया, अब मुझे एहसास हुआ कि इसका नाम ‘आकाश’ क्यों रखा गया ।’’ मोदी का यह हमला विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कल की घोषणा के बाद आया है जिसमें इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा में सत्ता में आने पर छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने की बात कही गई।

कांग्रेस के वादे पर व्यंग्य करते हुए मोदी ने कहा, ‘ काश यह आकाश टैबलेट धरती पर उतर पाता , तब उनके द्वारा फैलाया जा रहे झूठ (प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुफ्त में लैपटॉप देने का वादा) में कुछ वजन होता ।’’ छात्रों की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जनता को सच बताने से अपना मुंह फेर लिया है, इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि सच क्या है ।’’ ‘आकाश’ परियोजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक स्कीम है जिसके तहत 2,276 रूपये की खरीद मूल्य पर कॉलेजों में 10 लाख सस्ते टैबलेटों को वितरित करने की योजना है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 20:28

comments powered by Disqus