मोदी ने बर्थडे का केक मुझे नहीं खिलाया: नीतीश

मोदी ने बर्थडे का केक मुझे नहीं खिलाया: नीतीश

मोदी ने बर्थडे का केक मुझे नहीं खिलाया: नीतीशपटना : कभी एक साथ तस्वीर प्रकाशित करने पर एतराज करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर सोमवार को बधाई दी। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

नीतीश सरकार के एक मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन मनाया था। गिरिराज की उपस्थिति में जब संवाददाताओं ने नीतीश से सवाल किया तो बिहार के मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि गिरिराज जी जन्मदिन मना रहे हैं तो आपको (पत्रकारों को) क्या एतराज है ? जन्मदिन है तो हम भी बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री ने मजाक के अंदाज में कहा कि गिरिराज जी से मुझे शिकायत है कि उन्होंने मुझे जन्मदिन का केक नहीं खिलाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 13:51

comments powered by Disqus