Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 04:27
अहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल से मांग की कि वह वर्ष 2002 में गोधरा ट्रेन नरसंहार के बाद राज्य में भड़के दंगों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका के लिए उन पर मुकदमा चलाए।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजरुन मोधवाड़िया ने यह मांग विशेष जांच दल के अध्यक्ष आर के राघवन को लिखे एक पत्र में की। विशेष जांच दल वर्तमान में मोदी और अन्य के खिलाफ शिकायतों पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, यह रिपोर्ट एक न्यायाधीश की अदालत में पेश की जानी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 09:57