मोदी पर भाजपा के सुझाव को जदयू ने नकारा

मोदी पर भाजपा के सुझाव को जदयू ने नकारा

पटना : भाजपा ने जहां जदयू को सुझाव दिया है कि वह भविष्य में महाराजगंज जैसी हार से बचने के लिए नरेंद्र मोदी के प्रति अपने बैर को छोड़ दे वहीं जदयू ने आज कहा कि बिहार में बाहर से किसी नेता को लाने की जरूरत नहीं है।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नाम पर राज्य में राजग को जनादेश दिया है। बिहार में बाहर से किसी नेता को लाने की क्या जरूरत है।’ कुमार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। रूडी ने कहा था कि महाराजगंज में करारी शिकस्त के मद्देनजर बिहार में और देश के किसी भी हिस्से में आम चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के लिए भाजपा और जदयू को मोदी की जरूरत है।

गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने की अटकलों पर जदयू प्रवक्ता ने कहा, ‘यह भाजपा का आंतरिक मामला है।’ बिहार जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, ‘भाजपा और जदयू दो अलग-अलग दल हैं जो कुछ मुद्दों पर सहमति के आधार पर बिहार में सरकार चलाने के लिए साथ आये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘क्या एक उपचुनाव हारकर हम कमजोर हो जाते हैं।’ बिहार जदयू के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जैसे मुद्दों पर दिल्ली में हुए अधिवेशन में जो निर्णय हुआ था, पार्टी अब भी उसी पर कायम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 18:21

comments powered by Disqus