Last Updated: Friday, August 16, 2013, 21:22

अहमदाबाद : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से अलग हो चुके उनके साले और कांग्रेस की बिहार इकाई के नेता अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधू यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और कहा कि राहुल गांधी की तुलना में मोदी में प्रधानमंत्री बनने के ज्यादा गुण हैं ।
मोदी के गांधीनगर स्थित कार्यालय में उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा कि मेरा ठोस विश्वास है कि राहुल गांधी की तुलना में मोदी में हमारे देश का प्रधानमंत्री बनने के बेहतर गुण हैं । उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी एक ताकतवर नेता हैं और आज हमारे देश को प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी जैसे नेता की जरूरत है ।’
यादव ने कहा, ‘यदि आप राहुल गांधी से मोदी की तुलना करेंगे तो मैं समझता हूं कि मोदी जी कहीं ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि जब भी आपको जरूरत होगी, वह आपकी मदद के लिए आगे आ जाएंगे जबकि राहुल गांधी से मिलने का वक्त लेने में आपको तीन साल का इंतजार करना होगा ।’
राज्यसभा के पूर्व सदस्य यादव शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के एक और नेता दसई चौधरी के साथ मोदी से मिलने गए थे। दोनों नेताओं ने गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की ।
जब यादव से यह कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं, इस पर उन्होंने बागी अंदाज में कहा, ‘सोनिया गांधी से कौन डरता है ? क्या सोनिया गांधी देश चला रही हैं ? यह देश मनमोहन सिंह चला रहे हैं और मुझे यह बताइए कि कितने लोग यह जानते हैं कि मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री हैं ? जबकि देश का बच्चा-बच्चा नरेंद्र मोदी को जानता है ।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 21:22