मोदी विरोधी रणनीति बनाने को की बैठक

मोदी विरोधी रणनीति बनाने को की बैठक

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यंमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को राज्यव भाजपा के कुछ नेताओं से विद्रोही तेवर का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने आज मोदी विरोधी करीब दस नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार यह बैठक मोदी विरोधी रणनीत बनाने के लिए बुलाई गई थी। गौर हो कि पटेल राज्य भाजपा में मोदी के विरोधी के तौर पर जाने जाते हैं। इस बैठक में पूर्व मुख्युमंत्री सुरेश मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांशीराम राणा, पूर्व राज्‍यमंत्री गोर्धन जदाफिया और अन्य नेता शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार, अगले साल सूबे में होने वाले चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने बुधवार को कहा कि राज्य में नरेंद्र मोदी का शासन देश में लगे आपातकाल (1975-77) के समान है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के आवास पर मेहता ने पत्रकारों से कहा कि यहां तक कि हम भी अनिश्चित हैं कि फोन पर हमारी बातचीत टेप की जा रही अथवा नहीं। हम गुजरात के बारे में बात या चर्चा करने का साहस नहीं कर पाते।

पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी पुराने नेताओं को मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। मेहता ने बैठक के एजेंडे के बारे में बताने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने माना कि पटेल के आवास पर जुटने वाले नेताओं ने मौजूदा प्रशासन का जायजा लिया। मेहता ने कहा कि गुजरात में आज के माहौल में एक मंत्री का घर भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने भाजपा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रुपाला पर आरोप लगाया कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को आचार संहिता लागू होने से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए कह रहे हैं।

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 22:06

comments powered by Disqus