मोदी सड़ा हुआ फल, बाहर फेंको : केशुभाई पटेल

मोदी सड़ा हुआ फल, बाहर फेंको : केशुभाई पटेल

मोदी सड़ा हुआ फल, बाहर फेंको : केशुभाई पटेलज़ी न्यूज ब्यूरो
राजकोट : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिटलर से तुलना करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने अब मोदी को सड़ा हुआ फल की उपमा से विभूषित किया है। केशुभाई ने कहा कि मोदी सड़े हुए फल हैं जिन्हें बाहर फेंक देना चाहिए।

परिवर्तन सम्मेलन के तहत राजकोट में आयोजित रैली में पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की चमड़ी गैंडे जैसी मोटी है। मोदी सरकार लोगों के साथ अन्याय कर रही है। कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं है। राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है क्योंकि वह लोगों की समस्याओं को लेकर बेहत संवेदनहीन हो चुकी है।

केशुभाई ने कहा कि राज्य में बच्चे गायब हो रहे हैं और जब बच्चे के परिवार वाले मुख्यमंत्री से मिलने जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है जैसे वह आंतकी हों। स्कूलों में मिलने वाला मिड डे मील भी 225 ग्राम से घटाकर 150 ग्राम कर दिया गया है। पिछले दस साल में सरकार ने विकास के मोर्चे पर कुछ नहीं किया। मालूम हो कि केशुभाई पटेल भाजपा छोड़ अलग पार्टी बनाने का संकेत दे चुके हैं।

First Published: Thursday, July 19, 2012, 15:01

comments powered by Disqus