Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 09:44
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय उपवास श्रृंखला का कार्यक्रम द्वारका से 16 अक्टूबर को आरंभ होगा। पिछले महीने तीन दिवसीय सदभावना उपवास के दौरान इसके बारे में ऐलान किया गया था।
सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि सदभावना उपवास को मिले अपार समर्थन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के हर जिले मे उपवास करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर को द्वारका से होगी। एकता की भावना पैदा करने के लिए स्थानीय लोगों की तरफ से उपवास से एक सप्ताह पहले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
First Published: Thursday, October 6, 2011, 15:14