मोदी से नाराज बीजेपी नेता केशुभाई आज करेंगे सम्मेलन

मोदी से नाराज बीजेपी नेता केशुभाई आज करेंगे सम्मेलन

मोदी से नाराज बीजेपी नेता केशुभाई आज करेंगे सम्मेलनराजकोट : पूर्व मुख्यमंत्री और नाराज भाजपा नेता केशुभाई पटेल आज राजकोट में होने वाले सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार के खिलाफ चलाये अभियान के तहत यह अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।

महागुजरात जनता पार्टी के नगर प्रभारी राजेश वकारिया ने कहा, मोदी सरकार में हुये भ्रष्टाचार को सामने लाने और जनता को जागरुक करने के लिये ‘परिवर्तन सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर एक मोटरसाइकिल और कार रैली भी निकाली जाएगी। काशीराम राना, सुरेश मेहता जैसे नाराज भाजपा नेता और मजपा अध्यक्ष गोर्धन जडाफिया भी इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।

मोदी सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने और न सिर्फ राज्य की जनता बल्कि अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुये जडाफिया ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य आने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी सरकार को हटाना और लोगों को भयमुक्त माहौल देना है।’’ हमारे पास केशुभाई जैसे कद्दावर नेता हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ा परिवर्तन होगा।

केशुभाई ने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव भी लड़ेंगे। पटेल समुदाय में काफी लोकप्रिय केशुभाई पटेल भाजपा हाई कमान से समर्थन न मिलने के बाद मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 00:28

comments powered by Disqus