Last Updated: Friday, August 16, 2013, 16:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोगांधीनगर (गुजरात) : बिहार में नए राजनीतिक समीकरण को लेकर जोड़-तोड़ का प्रक्रम शुरू हो गया है। बिहार की राजनीति के दिग्गज और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की है। साधु यादव की मोदी से इस अप्रत्याशित मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांधीनगर में मोदी और साधु के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। साधु यादव की मोदी से मुलाकात के दौरान बिहार कांग्रेस के नेता दसई राम भी मौजूद थे। हालांकि साधु यादव ने मोदी के साथ मुलाकात को महज शिष्टाचार बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि 45 मिनट तक मोदी के साथ कांग्रेसी नेताओं की बैठक में बिहार के सियासी समीकरण पर चर्चा हुई है।
मालूम हो कि लालू के साले साधु यादव पहले आरजेडी से विधायक थे, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से पहले साधु ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। यह भी सर्वविदित है कि लालू प्रसाद यादव भाजपा और मोदी के धुर विरोधी रहे हैं। लेकिन मोदी के नाम पर भाजपा से जेडीयू के अलग होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जेडीयू तो यह आरोप भी लगा रही है कि लालू यादव और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे समझौता हो चुका है।
First Published: Friday, August 16, 2013, 16:03