Last Updated: Monday, September 26, 2011, 07:45
अहमदाबाद: गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी के राज्यपाल हटाओ मिशन से कमला बेनीवाल भड़क गई है. कमला बेनीवाल ने मोदी को पत्र लिखकर सद्भावना मिशन के दौरान हुए खर्चे का ब्यौरा मांगा है. राज्यपाल का यह कदम अप्रत्याशित माना जा रहा है.
सोमवार को एक रैली में मोदी ने राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्यपाल अधिकारियों के साथ बैठकें कर निर्देश देती है जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. मोदी के सद्भावना मिशन के तहत उपवास पर बैठने को कांग्रेस ने नौटंकी करार दिया था. मोदी ने रैली के दौरान यह कहा था कि कांग्रेस ने राजभवन को सियासी भवन बना दिया है और राजभवन के जरिए केंद्र गुजरात के शासन में दखलंदाजी कर रहा है.
कांग्रेस का आरोप था कि मोदी के उपवास पर राज्य के फंड से करोड़ों रूपए खर्च हुए हैं.
First Published: Monday, September 26, 2011, 13:15