मोधवाडिया ने मोदी की तुलना बंदर से की

मोधवाडिया ने मोदी की तुलना बंदर से की

अहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कथित तौर पर एक बंदर से की जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

मोधवाडिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना एक शेर से की। उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि एक पेड़ पर बैठा बंदर शेर को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है।

जूनागढ़ में बुधवार को एक चुनाव रैली में मोधवाडिया ने कहा था,‘मोदी के पास पिछले वर्षों में गुजरात में अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन वह सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पर दोष मढ़ेंगे और प्रधानमंत्री को उन्होंने गुजरात में अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती तक दी है।’

उन्होंने कथित तौर पर कहा ‘वह ऐसे बंदर की तरह हैं जो पेड़ पर बैठ कर जंगल के राजा को चुनौती दे रहा है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि वह कहां खड़े हैं। जंगल का राजा पेड़ पर नहीं चढ़ेगा लेकिन बंदर को कभी न कभी जमीन पर आना ही पड़ेगा।’

भाजपा ने मोधवाडिया के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता परेन्दु भगत ने कहा,‘मीडिया की खबरों के आधार पर हमने मोधवाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और वीडियो फुटेज भी सौंपा है।’पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मोधवाडिया की टिप्पणी को ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया।

उन्होंने कहा,‘ऐसे बयान पर प्रतिक्रिया दे कर मैं इसे महत्व नहीं देता। कांग्रेस को जवाब देना होगा कि क्या मोदी जैसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का ऐसी टिप्पणी करना क्या शोभा देता है।’

मोधवाडिया ने यह भी कहा था,‘अगर हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका जाते हैं तो (अमेरिकी राष्ट्रपति) ओबामा उनकी अगवाई करने हवाईअड्डा आएंगे। लेकिन हमारे आदमी (मोदी) को उस देश में प्रवेश के लिए वीजा तक नहीं दिया जाता।’

गौरतलब है कि अमेरिका ने 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 22:13

comments powered by Disqus