Last Updated: Friday, January 13, 2012, 08:09
सलेम (तमिलनाडु): शहर के एक निजी मेडिकल कालेज के एक छात्र ने खुद पर एक सहयोगी का मोबाइल फोन चुराने का आरोप लगने के बाद आग लगाकर छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र गौतम ने देर रात बाथरूम में जाकर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। वह कांचीपुरम का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि गौतम के सहयोगी शेरिन का करीब 32000 रूपये का मोबाइल फोन गत 14 दिसंबर को गुम गया था। उस फोन पर ट्रैकिंग सिस्टम लगा था जिसके आधार पर पता चला कि फोन कुड्डलोर में एक व्यक्ति के पास था। पूछने पर उसने बताया कि यह फोन उसने सलेम स्थित एक दुकान से खरीदा है।
दुकान के सीसीटीवी वीडियो फुटेज में गौतम की तस्वीर पाई गई थी। इसके बाद गौतम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 13:39