मोबाइल टावर के नाम पर ठगी करनेवाले गिरफ्तार

मोबाइल टावर के नाम पर ठगी करनेवाले गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने घरों तथा प्रतिष्ठानों पर मोबाइल फोन टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना समेत 28 ठगों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बल को एक गिरोह द्वारा लोगों को टेलीफोन करके उनके घर पर मोबाइल फोन टावर लगाने और उसके एवज में लाखों रुपए एकमुश्त तथा किराये के तौर पर 50 से 70 हजार रुपए प्रतिमाह देने का झांसा देकर पंजीयन तथा अन्य शुल्क के नाम पर हजारों रुपए हड़पने की शिकायतें मिली थीं।

उन्होंने बताया कि इन शिकायतों के आधार पर की गयी तफ्तीश के दौरान कल इंदिरा नगर तथा गोमती नगर में कई जगहों पर छापे मारकर गिरोह के सरगना आशुतोष प्रसाद यादव तथा 10 लड़कियों समेत 28 जालसाजों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब 150 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में सिम कार्ड, 23 एटीएम कार्ड और जाली कागजात बरामद किये।

सूत्रों ने बताया कि गिरोह का सरगना आशुतोष और उसके साथी अरविंद कुमार वर्मा ने लखनउ में कई स्थानों पर अपने दफ्तर खोले थे और अखबारों में लुभावने विज्ञापन देकर लोगों को फांसने का जाल बिछाया था। गिरोह के सदस्य लोगों को टेलीफोन करके बताते थे कि उनके खाली पड़े भूखंड या मकान की छत पर मोबाइल कम्पनियों के टावर लगवाने पर 50 से 80 लाख रुपए एकमुश्त और फिर 50 से 70 हजार रुपए हर महीने किराये के तौर पर मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 12:39

comments powered by Disqus