मौत नहीं कत्ल है, बंदरों का उत्पात - Zee News हिंदी

मौत नहीं कत्ल है, बंदरों का उत्पात

जबलपुर। कभी आपको ऐसा सुनने को मिला है कि किसी बंदर ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया हो? चौक गए न- पर यह सच है. मध्‍य प्रदेश के जबलपुर के एक अस्‍पताल में रविवार की सुबह एक बंदर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मेडिकल प्रबंधन द्वारा सुबह सूचना दी गई कि कालेज में तीसरी मंजिल पर हॉल में एक बंदर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पहले तो यह सुनकर सबको हैरानी हुई मगर मौके पर जाकर देखा तो घटना सही थी.

एक बंदर का शव रस्‍सी में छत पर लगे कुंडे से लटक रहा था. सूचना से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गई और काफी बड़ी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि चार-पांच बंदर वहां बैठकर शोक मना रहे थे तथा कुछ उत्तेजित हो गए.  

अधिकारियों ने बताया कि जिस हॉल में बंदर ने खुदकुशी की है उस हॉल के बगल में ही कैं‍टीन है, जिसके चलते बंदरों को डेरा लगा रहता है. वहीं मेडिकल प्रशासन की बात मानें तो बंदर ने छत पर लगे कुंडे में रस्‍सी बांध ली थी और गले में फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया था.

हलांकि यह बात सबको हैरानी में डाल रहा है. पर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि साथी बंदरों ने उसकी हत्‍या कर उसे पंखे से लटका दिया है, जो और भी चकित करता है.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 16:04

comments powered by Disqus