यात्रा के दौरान वाहन का शीशा टूटने से लालू घायल--Lalu Prasad injured in freak accident

यात्रा के दौरान वाहन का शीशा टूटने से लालू घायल

यात्रा के दौरान वाहन का शीशा टूटने से लालू घायलपटना : वैशाली जिले की ओर जाने के क्रम में कल रात कच्ची दरगाह के समीप एक पीपा पुल को पार करते समय वाहन के सामने का शीशा टूटने से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद घायल हो गए।

प्रसाद को शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनके सिर में दो टांके लगाए। देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

उनके निजी सचिव भोला यादव ने आज बताया कि घटना कल रात करीब 10 बजे तब हुयी जब उनकी कार राघोपुर की ओर जा रही थी। उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि पीपा पुल पार करने के दौरान वाहन का अगला शीशा टूट गया और इस कारण आगे की सीट पर बैठे लालू के सिर में चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए पटना के राजेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके सिर में दो टांके लगाए।

गौरतलब है कि पटना में 15 मई को रैली के लिए समर्थन के वास्ते प्रसाद राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। प्रसाद के निजी सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद राजद अध्यक्ष को फोन कर उनके हालचाल की जानकारी ली। अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उनसे बातचीत की।

सिन्हा ने कहा, ‘‘वह अच्छे दोस्त हैं और शिष्टाचार के नाते घायल होने के बारे में जानकारी को लेकर फोन किया। इसका कोई भी राजनीतिक मायने नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 10:44

comments powered by Disqus