Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 08:34
पटना : भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा की शुरुआत करने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार सुबह बिहार पहुंचे। चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली से पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर आडवाणी एक हेलिकाप्टर के जरिए अपनी जनचेतना यात्रा की शुरुआत करने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण जिला के सिताब दियारा रवाना हो गए।
आडवाणी के साथ लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली भी यहां आए हैं और वे भी उनकी यात्रा में शामिल होंगे। सिताबदियार में आडवाणी की इस यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे, जिसके बाद सारण जिला मुख्यालय छपरा पहुंचकर वे और नीतीश एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 19:43