Last Updated: Monday, August 13, 2012, 11:46
चेन्नई: तिरूचिरापल्ली के रास्ते सिंगापुर के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के विमान में एक यात्री के दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को वापस चेन्नई वापस लाया गया।
यह विमान उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद आज तड़के 2.40 बजे वापस लैंड कर गया। यात्री को उतारकर उसकी चिकित्सा जांच की गई, फिर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
दूसरी ओर उड़ान में करीब साढ़े तीन घंटे के विलंब से परेशान यात्रियों ने विरोध जताया और पायलट से उड़ान भरने को कहा, हालांकि पायलट ने नियमों का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया।
विमान में 182 यात्री सवार थे। इनमें से करीब 12 यात्रियों को बस के जरिए तिरुचिरापल्ली ले जाया गया, वहीं शेष अपने खुद के साधन से गंतब्य के लिए रवाना हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 11:46