Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 15:50

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक और उनके 12 समर्थकों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम में मंगलवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे भूकंप प्रभावित डोडा इलाके में राहत सामग्री वितरित करने जा रहे थे।
अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ यासीन मलिक और जेकेएलएफ के 12 अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओें को संगम (अनंतनाग जिले) में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें अवंतिपुरा पुलिस थाने में रखा गया है।’
प्रवक्ता ने बताया कि जेकेएलएफ के नेता भूकंप प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित करने के लिए डोडा जा रहे थे।
प्रवक्ता ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की। मलिक और उनके समर्थकों को पिछले महीने उस समय कथित रूप से डोडा से बाहर कर दिया गया था जब वे इस भूकंप प्रभावित इलाके में राहत सामग्री से भरे तीन ट्रक लेकर आए थे।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने लाल चौक के प्रताप पार्क में धरना देने की योजना बना रहे अलगाववादी नेताओं शबीर अहमद शाह, नईम खान और जफर अकबर भट को भी हिरासत में लिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 15:50