युवक की गोली मार हत्या, गैंगवार का संदेह

युवक की गोली मार हत्या, गैंगवार का संदेह

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस को यह दो गुटों के बीच संघर्ष का मामला लग रहा है। पुलिस के अनुसार संगम विहार निवासी कपिल को करीब शाम 4 बजे गोली मारी गयी। कपिल तब एक कार में अपने एक दोस्त के साथ था।

कपिल अपने दोस्त के साथ कार में बैठा था। कार पुष्प विहार के सेक्टर 1 में खड़ी की गयी थी। तब मोटरसाइकिल से कुछ हमलावर आए और कपिल पर करीब से गोली चलाकर घटनास्थल से फरार हो गए। उसे एक नजदीकी अस्पताल ले गया जहां उसे लाए जाने के साथ ही मृत घोषित कर दिया।

घटना में सकुशल बचे कपिल के दोस्त समेत घटना के दूसरे प्रत्यक्षदर्शियों से हमलवारों को पहचानने के लिए पूछताछ की गयी। कपिल का अपराधियों के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था और माना जा रहा है कि इसी वजह से उसकी हत्या की गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। हम उनकी पहचान अभी उजागर नहीं कर सकते। लेकिन कपिल और उसपर हमला करने वाले लोगों के पिछले आपराधिक रिकार्ड हैं और यह दो आपराधिक गुटों के बीच संघर्ष का मामला लगता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 00:19

comments powered by Disqus