Last Updated: Monday, November 28, 2011, 14:42
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चिकित्सकों ने एक मरीज के पेट का आपरेशन कर छह किलो लोहा निकाला है, जिसमें ढेरों सिक्के, चाबियां और नट बोल्ट शामिल है। इलाज के दौरान सोमवार को मरीज की मौत हो गई।
कोरबा शहर के सृष्टि इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च सेंटर के सर्जन डाक्टर एसएन यादव ने बताया कि जिले के कोरकोमा गांव के निवासी आदिवासी युवक कलेश्वर (25) के पेट का रविवार को आपरेशन कर चिकित्सकों के दल ने छह किलो लोहा बाहर निकाला था। इसमें 421 सिक्के, 196 नट बोल्ट, 17 पिन और तीन चाबियां शामिल है।
यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले कमलेश्वर को पेट दर्द की शिकायत हुई तो गांव में उसने स्थानीय चिकित्सक की सलाह ली थी। चिकित्सक ने उसे दवा दिया था, लेकिन दवा के बावजूद जब उसका पेट दर्द ठीक नहीं हुआ तब वह कोरबा पहुंचा और यहां के चिकित्सकों से जांच कराई।
उन्होंने बताया कि युवक के पेट का सोनोग्राफी और एक्सरे करने के बाद चिकित्सकों को युवक के अमाशय में बाहरी वस्तु होने की जानकारी मिली तब उसका आपरेशन करने का फैसला किया गया। कल आपरेशन कर उसके पेट से एक, दो और पांच के सिक्के, नट बोल्ट समेत अन्य वस्तुएं निकाली गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 20:48