युवक ने चाकू से गोदकर दो की ली जान

युवक ने चाकू से गोदकर दो की ली जान

नई दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर इलाके में 25 वर्षीय युवक ने आज चाकू से गोद कर दो लोगों की हत्या कर दी और संपत्ति के लिए उससे झगड़ा करने आयी अपनी मां को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी अकमल को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतकों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर शम्सुल हसन (48) और उसके सहयोगी कमालुद्दीन (45) के तौर पर हुई है। अकमल से अलग रह रहीं उसकी मां शाहजहान का इलाज चल रहा है। वह दो दशक पहले अकमल और उसे छोड़कर चली गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 10:14

comments powered by Disqus