युवक से दुष्कर्म का आरोपी मजदूर नेता गिरफ्तार

युवक से दुष्कर्म का आरोपी मजदूर नेता गिरफ्तार

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से दुष्कर्म के आरोप में राष्ट्रीय श्रमिक संघ से सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल यादव ने आज यहां बताया कि चंदौली के अलीनगर निवासी एक युवक ने हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री कर्मराज सिंह (70) समेत तीन लोगों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने और धमकी देने का आरोप लगाया और पुलिस को एक सीडी भी दी।

उन्होंने बताया कि वह सीडी पुलिस अधीक्षक राम बहादुर यादव के पास भेजी गयी और उनके निर्देश पर कल रात मुकदमा दर्ज करके कर्मराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। यादव ने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 14:59

comments powered by Disqus