युवकों की मौत पर जम्मू-कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन

युवकों की मौत पर जम्मू-कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन

श्रीनगर-जम्मू : जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवानों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और संघर्ष, पथराव तथा लाठीचार्ज के चलते दो पुलिसकर्मी समेत 16 लोग घायल हो गये।

प्रदेश में तनाव बढ़ते ही अधिकारियों ने कश्मीर के सभी बड़े शहरों में कफ्र्यू लगा दिया और जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी। तीर्थयात्रियों के किसी जत्थे को घाटी की ओर नहीं रवाना किया गया। रामबन जिले में कफ्र्यू लागू रहा जहां कल गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी।

बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को अपने धरम शिविर को छोड़ दिया जहां कल हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जवानों को रामबन जिले के बटालियन क्षेत्र में भेजा गया है। बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार शिविर को राज्य पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

कल की हिंसा के सिलसिले में जनता की शिकायतों पर बीएसएफ तथा राज्य पुलिस दोनों के खिलाफ तीन प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी हैं।

डोडा जिले में प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ वाहनों और कुछ दुकानों पर हमले के बाद पुलिस को जम्मू क्षेत्र में लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संघषर्, पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में कम से कम एक दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये। अधिकतर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और छुट्टी दे दी गयी।

सूत्रों ने कहा कि डोडा और भद्रवाह में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये। हवलदार सतेश कुमार को उस वक्त गंभीर चोट आईं जब एक प्रदर्शनकारी ने उस पर बोतल फेंक दी। सतेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए गोली चलाई जिसमें दो युवक घायल हो गये।

बीएसएफ की गोलीबारी में युवकों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए श्रीनगर से 21 किलोमीटर दूर गांदेरबल के कुरहामा गांव में जुमे की नमाज के बाद लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके बाद स्थिति हिंसक हो गयी और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि हालात बिगड़ने पर सुरक्षा बलों को हवाई गोलीबारी करनी पड़ी। दो लोग इसमें घायल हो गये। दोनों को श्रीनगर के सूरा मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया है। श्रीनगर समेत घाटी के अन्य कई हिस्सों से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की खबरें मिली हैं। हुर्रियत ने घाटी में तीन दिन के बंद का आह्वान किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 21:57

comments powered by Disqus