Last Updated: Friday, February 1, 2013, 22:04
सागर (मप्र): जिले के नरयावली थानांतर्गत युवती को गांव का ही एक युवक अपात कर जंगल में ले गया और 12 दिनों तक युवती का कथित रूप से बलात्कार करता रहा। इस कृत्य में उसके साथ उसके दो साथी भी शामिल थे।
नरयावली थानांतर्गत ग्राम टीला बुजुर्ग के निवासी रामावतार अहिरवार का आरोप है कि 15 जनवरी की सुबह उसकी बहन जब सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई तभी गांव का ही एक युवक भगवान सिंह लोधी उसे जबरन जंगल में ले गया। वह उसे वहां 12 दिनों तक रखे रहा। पीड़िता के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। एक दिन मौका देखकर युवती ने आरोपी युवक के मोबाइल से घर फोन लगाकर घटना एवं जगह की सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनीवार ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मुख्य आरोपी भगवान सिंह एवं उसके सहयोगी जयराज सिंह तथा गुल्ले के खिलाफ बलात्कार, अपहरण व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक युवती को भगा ले जाने के कृत्य में भगवान सिंह के साथ उसके दो मित्र भी शामिल थे। परिजनों के मुताबिक पीड़िता संक्रांति के पर्व पर मायके आए हुई थी। उसका करीब दो साल पहले विवाह हुआ था। नन्ही देवरी के पास भर्दी गांव में उसकी ससुराल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 22:04