Last Updated: Friday, August 10, 2012, 21:18
फरीदाबाद : दिल्ली की युवती को फरीदाबाद बुलाकर शराब पिलाकर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने लगभग 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दिल्ली निवासी युवती ने शिकायत दी है कि अपने एक मित्र इंद्रजीत के बुलाने पर वह गुरुवार रात वल्लभगढ़ गई, जहां उसके साथ करीब 8-10 लड़के खड़े थे।
उन्होंने बताया कि लड़की के मुताबिक इंद्रजीत एवं उसके एक दोस्त ने पहले उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि नैनो में बैठाकर इंद्रजीत का एक साथी गाड़ी में बैठाकर उसे यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी युवती को झाडसैतली गांव के पास खेतों में ले गए, जहां पर उसके साथ उन लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 21:18