युवती ने मां के चेहरे पर फेंका तेजाब

युवती ने मां के चेहरे पर फेंका तेजाब

कानपुर : पारिवारिक विवाद से मानसिक रूप से परेशान एक युवती ने चकेरी इलाके में अपनी मां के चेहरे पर तेजाब (एसिड) उड़ेल दिया। गंभीर रूप से घायल मां को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में युवती अपनी मां को देखने अस्पताल गयी जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि चकेरी के गांधी ग्राम में गीता देवी अपनी बेटी कविता (32) के साथ रहती है । उनके पति की मौत हो चुकी है तथा बड़ी बेटी की शादी पहले हो चुकी है । कविता का अपनी बड़ी बहन और मां से प्रापर्टी को लेकर कुछ झगड़ा था । जिसको लेकर उसका अपनी मां से अक्सर झगड़ा हुआ करता था । कल कविता का अपनी मां से झगड़ा हुआ उसके बाद कविता ने अपनी मां के चेहरे पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी और घर से भाग गयी । मां ने जब चीख पुकार की तो पड़ोसी वहां एकत्र हुये और उन्होंने मां को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके बाद कविता शाम को अपनी मां को देखने अस्पताल गयी जहां मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछतांछ की । डीआईजी अमिताभ यश के मुताबिक लड़की मानसिक रूप से बीमार लगती है लड़की का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन का पति उसके साथ दुराचार करता है । मूल रूप से यह प्रापर्टी का विवाद है जिसको लेकर दोनों बहनों में झगड़ा होता रहता है और मां चूंकि बड़ी बहन का पक्ष लेती है शायद इसीलिये कविता मानसिक रूप से परेशान है । पुलिस कविता से पूछताछ कर रही है अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है । उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 15:29

comments powered by Disqus