Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 15:17
श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता हाजी सैयद युसूफ को पुलिस हिरासत में जहर दिए जाने का फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में कोई सबूत नहीं मिला है। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट कहती है कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से लिए गए रक्त और खाने के नमूने की जांच में जहर का कोई कतरा नहीं पाया गया है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
यह रिपोर्ट फोरेंसिक विभाग ने बीती शाम युसूफ की मौत की जांच कर रहे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद अकबर को सौंप दी। युसूफ की 30 सितंबर को मौत हो गई थी और कानून के अनुसार पुलिस हिरासत में हुई किसी भी मौत की न्यायिक जांच कराया जाना अनिवार्य है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 20:47