Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 07:20
मउ (यूपी) : उत्तर प्रदेश के मउ जिले में कल एक व्यक्ति ने 12 साल की नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बना लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना थाने के मोहदीपुर गांव में विनोद कुमार (36) ने बाग में अमिया बीनने गयी 12 साल की एक लड़की को सुनसान जगह पर ले जा कर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले की जानकारी होने पर जब पुलिस गांव में पहुंची तो विनोद ने नदी में कूद कर भागने का प्रयास किया मगर उसे दबोच लिया गया। दुराचार की शिकार हुई लड़की के मामा की तहरीर पर विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 12:50