यूपी: 70 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर - Zee News हिंदी

यूपी: 70 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 70 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बरेली के मंडलायुक्त के.राममोहन राव को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के मंडलायुक्त के.रविन्द्र नायक को राव की जगह बरेली भेजा गया है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अनिल कुमार-द्वितीय को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि सहारनपुर के मंडलायुक्त सुरेश चन्द्र को अनिल कुमार-द्वितीय की जगह भेजा गया है।

 

वन विभाग के प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के सचिव संजय प्रसाद को सहारनपुर के मंडलायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। पर्यावरण विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह को मौजूदा पद के साथ वन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के सचिव संजय प्रसाद को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि आगरा के मंडलायुक्त को प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त आर. रमेश कुमार को भाषा विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है।
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव के. एस. अटोरिया को देवीपाटन का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि लघु उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा, वस्त्रोद्योग एवं खादी विभाग के प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल को कानपुर के मंडलायुक्त पद पर तैनाती दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 18:34

comments powered by Disqus