यूपी: अदालत पहुंचे पूर्व मंत्री कुशवाहा - Zee News हिंदी

यूपी: अदालत पहुंचे पूर्व मंत्री कुशवाहा



लखन: उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह करते हुए गुहार लगा इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की है।

 

अदालत ने याचिका पर राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता को जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय देते हुए अगली सुनवाई 21 दिसम्बर को नियत की है। न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह और न्यायमूर्ति एस. सी. चौरसिया की खंडपीठ ने शुक्रवार को यह आदेश कुशवाहा की याचिका पर दिया।
अदालत ने याचिका को विचारार्थ मंजूर करते हुए राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता के आग्रह पर तीन दिन का समय जवाबी हलफनामा प्रस्तुत करने के लिये दिया है। इसके बाद एक दिन में कुशवाहा अपना प्रत्युत्तर दाखिल कर सकेंगे।

 

गौरतलब है कि कुशवाहा के मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें पूर्व में दी गई सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। इसके खिलाफ उन्होंने अदालत में यह याचिका दाखिल की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:24

comments powered by Disqus