यूपी: आज थमेगा तीसरे दौर का प्रचार - Zee News हिंदी

यूपी: आज थमेगा तीसरे दौर का प्रचार

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है। यूपी चुनाव के तीसरे चरण में इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों की 56 सीटों पर कुल एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा वोटर 15 फरवरी को 1021 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

उत्तर प्रदेश में बुधवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने रविवार को दर्जनों जनसभाएं कर धुआंधार प्रचार किया और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होना है।

 

तीसरे दौर के इस चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।  प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस के लिए दिन-रात वोट मांगने में जुटी हैं।  उस सुल्तानपुर जिले में भी 15 तारीख को ही वोटिंग हैं, जहां रविवार को राहुल और प्रियंका कांग्रेस के लिए साथ-साथ वोट मांगने पहुंचे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 09:35

comments powered by Disqus