Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 12:14

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान एक बार फिर अपनी गुस्सैल प्रवृत्ति को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को उन्होंने एक बैठक के दौरान सार्वजनिक तौर पर एक आईएएस अफसर को पहले डांटा और फिर अपशब्दों का प्रयोग किया।
आजम के गुस्से का शिकार बने उनके विभाग के विशेष सचिव विष्णु स्वरूप मिश्र। आजम खान को बैठक के दौरान विभाग के आला अफसरों की गैरमौजूदगी की वजह बताना आजम को नागवार गुजरा। आजम भरी बैठक में अफसर पर बरस पड़े और विशेष सचिव को चुप बैठने की हिदायत देते हुए बोले, बकवास करते हो।` गुस्से में आकर आजम उन्हें `बदतमीज कहीं का` कहते हुए बैठक छोड़ चल दिए।
दरअसल, विधानभवन स्थित तिलक हाल में दो दिवसीय विशेष समीक्षा बैठक थीं। इस बैठक में निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ ही संबंधित नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में पहुंचने के बाद आजम ने देखा कि प्रमुख सचिव, सचिव और स्थानीय निकाय निदेशक गैरहाजिर हैं। विशेष सचिव ने जैसे ही अधिकारियों की व्यस्तता के बारे में बताना शुरू किया वैसे ही मंत्री को गुस्सा आ गया। सचिव के मुख्य सचिव की बैठक में जाने की बात सुनते ही भड़के आजम ने उनको अपशब्द कह डाले।
इसके बाद आजम बैठक को स्थगित करके बाहर निकल आए। बाद में आजम खान ने सफाई देते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। पूरे प्रदेश से अधिकारी आए हुए थे। आजम ने स्पष्ट किया कि उन्हें अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है। चाहे अफसरों की अनुशासनहीनता हो या फिर कर्मचारियों की। यहां तक कि खुद की अनुशासनहीनता भी बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जब विभाग में अनुशासन होगा तभी तो अधीनस्थ से काम लेंगे। करीब सवा घंटे बाद विशेष सचिव (नगर विकास) एसपी सिंह बैठक में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश भर से बैठक में आए अधिकारियों-प्रधानाचार्यो को मंत्री के दिशा-निर्देशों के बारे में बताया।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 12:14