Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 14:34

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार ने अब तक के छह महीने के कार्यकाल में सपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादों पर अमल की दिशा में निर्णायक पहल की है और इस दौरान राज्य आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर संवाददाताओं से कहा, छह महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए। जिन परिस्थितियों में सरकार बनी और प्रदेश में जिस तरह का आर्थिक संकट था, उसे देखते हुए इस सरकार के अब तक के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा, इस अवधि में यह तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश को किस तरफ ले जाना है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भी सरकार ने बेहतर काम किया है। हम बिजली, सड़क, सामाजिक बदलाव तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे।
अखिलेश ने कहा, सपा के घोषणापत्र में जो भी लिखा है, उस पर अमल शुरू किया गया है। घोषणापत्र हालांकि पांच वर्ष के लिये है लेकिन हमने ज्यादातर वादे अभी पूरे करने की कोशिश की है। सड़कें बनना शुरू हो गयी हैं और प्रदेश में निवेश लाने के मॉडलों को भी आगे बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर निर्णय हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर बिजली आपूर्ति करने के लिये फीडर अलग करने का फैसला किया गया है। प्रदेश में बहुत जल्द बड़े पैमाने पर फीडर बनना शुरू हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के चुनावी वादों को पूरा करने के क्रम में बेरोजगारी भत्ता वितरण शुरू हो चुका है। कन्या विद्याधन तथा अल्पसंख्यक बालिकाओं को आर्थिक मदद जैसी योजनाएं शुरू करने की घोषणा हो चुकी है। विद्यार्थियों को लैपटाप और टैबलेट बांटने का काम नवम्बर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। इसके अलावा किसानों की मदद के लिये मण्डियों के विकास पर जोर दिया गया है। अखिलेश ने इस मौके पर किसानों को कृषि कायरें में नहरों और सरकारी नलकूपों का पानी मुफ्त देने का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नयी औद्योगिक नीति का जिक्र किया और कहा, छह महीने पहले कोई उद्योगपति उत्तर प्रदेश में नहीं आना चाहता था लेकिन अब बड़े से बड़े उद्योगपति आना चाहते हैं। उसके लिये सपा ने माहौल तैयार किया है बहुत जल्द बड़े निवेशक आएंगे। उन्होंने कहा कि इन नीतियों से उत्तर प्रदेश खुशहाली की तरफ जाएगा।
अखिलेश ने एक सवाल पर कहा, यह सच है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा बिगड़ा हुआ है, उसे ठीक करने में समय लगेगा। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार का फर्ज है। उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया है लेकिन इस पर लगातार काम करना होगा, लगातार नजर रखनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:34