Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 06:24
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में तैनात अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विनोद राय ने शनिवार तड़के सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक विनोद राय एक नौकर के साथ अपने सरकारी आवास में रहते थे। शनिवार सुबह अचानक सल्फास की गोलियां खा लीं। इसके बाद उन्हें गम्भीर हालत में नजदीकी केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विनोद राय के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। राय के परिजन नोएडा में रहते हैं जिन्हें इस घटना की सूचना दे दी गयी है। उनके आने के बाद ही उनके घर की छानबीन की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
इस सम्बंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अनुराग यादव से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फौरी तौर पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 1988 बैच के अधिकारी राय मऊ जिले के रहने वाले थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 11:54