Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 17:55
लखनऊ : सूचना के अधिकार के तहत उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम में सामने आए 50 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के बाद सोमवार को निगम के चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लखनऊ की महानगर कोतवाली में बीज विकास निगम के लखनऊ के परियोजना अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी बरेली राम कुमार वर्मा, विपणन अनुभागाध्यक्ष हरि किशोर प्रसाद व उप मुख्य वित्तीय अधिकारी पृथ्वीराज मनचंदा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409, 420, 467, 468, 471 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाराबंकी के किसान आनंद कुमार सिंह द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारियों के बाद गड़बड़ियों का खुलासा हुआ। आरोप है कि पिछले तीन-चार सालों में गेहूं बीज उत्पादन के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली करोड़ों रुपये का अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि को बीज माफिया व अराजक तत्वों की मिलीभगत से किसानों के फर्जी नामों व खतौनियों के जरिए भुगतान कर धांधली की गई है।
लखनऊ के पुलिस उप-महानिरीक्षक आशुतोष पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो इसकी विवेचना आर्थिक अपराध शाखा को स्थानान्तरित कर दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 23:26